9 साल छोटी गर्लफ्रेंड को एक्टर ने कहा 'आंटी', भड़के यूजर्स बोले- पहले बेबी फिर...

9 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट लवेबल और फेमस कपल हैं. करण-तेजस्वी की केमिस्ट्री और रोमांस पर फैंस फिदा रहते हैं. 

ट्रोल हो रहे करण

बीते कुछ दिनों से कपल दुबई में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहा था. अब दोनों मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर कपल को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

लेकिन एयरपोर्ट पर करण का बिहेवियर देखकर लोग नाराज हो गए हैं.  दरअसल, तेजस्वी आगे निकल जाती हैं और करण पीछे रह जाते हैं. ऐसे में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए कहते हैं- इधर..इधर...ओ आंटी. -

करण कुंद्रा का गर्लफ्रेंड को आंटी कहना यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. यूजर्स का कहना है कि करण ने तेजस्वी को ऐज शेम किया है. सोशल मीडिया पर एक्टर को वायरल वीडियो पर ट्रोल किया जा रहा है.

एक यूजर ने करण को ट्रोल करते हुए लिखा- हर रिश्ते में इज्जत बहुत जरूरी होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- करण बहुत ज्यादा शो ऑफ करता है. आंटी बोलना बेहूदा चीज है. मजाक में भी क्यों बोल रहा है.

करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच उम्र का बड़ा फासला है. तेजस्वी करण से 9 साल छोटी है. इस बात पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा- खुद अंकल होकर 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड को आंटी कह रहा है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेबी से सीधा चाची-आंटी हो गया. तेजस्वी को भी करण को अंकल कहना चाहिए.

तेजस्वी और करण की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी. दोनों शो में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. कपल की शादी को लेकर चर्चा होती रहती है. 

वर्क फ्रंट पर तेजस्वी प्रकाश नागिन सीरियल को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं, करण टीवी शो 'तेरे इश्क में घायल' में नजर आए. हालांकि, उनके शो को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.