मशहूर टीवी एक्टर करण कुंद्रा अब अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं. एक्टर ने पिछले साल अपने लिए एक आलीशान ड्रीम हाउस खरीदा था.
सपनों के आशियाने में शिफ्ट होने से पहले करण ने अब नए सी-फेसिंग हाउस में गृह प्रवेश पूजा कराई.
गृह प्रवेश पूजा से करण के कई वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
वीडियो में करण घर के लिविंग रूम में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते हुए देखे जा सकते हैं.
सबसे खास बात ये है कि उन्होंने गणेश चतुर्थी के पवित्र दिन पर अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा रखी.
वीडियो में करण के नए लग्जूरियस घर की झलक भी देखने को मिल रही है. करण का नया घर काफी बड़ा है. उनके घर का किचन भी बेहद क्लासी और लग्जूरियस है.
रिपोर्ट के मुताबिक, करण का ये लैविश घर मुंबई के बांद्रा में है. घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी हैं. घर की वैल्यू करीब 20 करोड़ है.
38 साल के करण कुंद्रा की बात करें तो वो जल्द ही थैंक्यू फॉर कमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल भी लीड रोल में हैं.