'मुझपर काला जादू हुआ है', प्रेमानंद महाराज से बोला एक्टर, हंस पड़े गुरुजी, दिया ये जवाब

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को कई सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं. उनमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे फेमस हैं. हालांकि टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल भी गुरुजी के भक्त हैं.

एक्टर का प्रेमानंद जी से सवाल

हाल ही में पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल, प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे. यहां करण ने खुद पर काला जादू होने के शक को गुरुजी के सामने व्यक्त किया. 

करण खंडेलवाल ने कहा कि वो जिन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं अभी तक उनसे उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया है कि उनपर काला जादू हुआ है.

इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'नहीं, आपके ऊपर काला जादू नहीं हुआ है. अगर जादू हुआ होता तो आप यहां नहीं होते. काले जादू जैसा कुछ नहीं होता. कोई आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है.'

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'मेरी बात ध्यान से सुनो, आपके ऊपर कोई जादू नहीं है. भूतों जैसा कुछ नहीं होता, मैं आपको बता रहा हूं.' गुरुजी ने करण को खाली न बैठने के लिए भी कहा.

महाराज ने कहा, 'खाली दिमाग शैतान का घर होता है. किसी ने आपके ऊपर कोई जादू नहीं किया है, न काला, न पीला. अगर आप इसपर विश्वास करोगे तो ये लोग आपको चूस जाएंगे. ये आपसे चीजें छीनना चाहते हैं.'

करण खंडेलवाल के करियर की बात करें तो उन्हें 'अपोलीना', 'सिद्धि विनायक', 'शुभ लाभ' और 'रंजू की बेटियां' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है.