टीवी का मोस्ट फेमस और पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज की शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं.
शादी की 13वीं सालगिरह पर जय ने अपनी डार्लिंग वाइफ माही पर प्यार लुटाया है और उनके लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.
जय की पोस्ट में माही और उनके 13 साल के अटूट रिश्ते की झलक देखी जा सकती है. वीडियो में जय-माही की डेटिंग लाइफ से लेकर शादी तक की झलक देखने को मिल रही है.
जय वीडियो में बताते दिख रहे हैं कि क्लबिंग करते-करते उनकी माही से मुलाकात हुई थी. फिर 3 महीने के अंदर उन्होंने फैसला कर लिया था कि माही ही उनकी ड्रीम गर्ल हैं. जय ने बताया कि उन्होंने साल 2010 में माही से शादी रचाई थी.
जय ने इमोशनल, लविंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझसे एक मित्र ने पूछा आपकी बीवी कैसी है?
तो जय ने शायराना अंदाज में कहा- जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर...वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है.
जय की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही एक दूसरे के साथ खुशी से रहने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि शादी के 9 साल बाद 2019 में जय-माही के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ था. कपल की बेटी का नाम तारा है, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.