19 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने 2008 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
इस शादी से कपल की एक 13 साल की बेटी भी है. बरखा का कहना था कि तलाक के बाद वो बेटी की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.
कुछ समय पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बरखा ने दावा किया था कि वो बेटी की एक्स हसबैंड इंद्रनील के साथ को-पेरेंटिंग नहीं कर रही हैं, बल्कि अकेले ही बेटी को पाल रही हैं.
बरखा ने ये भी कहा था कि इंद्रनील अपनी बेटी की जिंदगी से गायब हैं. एक्ट्रेस का दावा था कि उनकी बेटी कई महीनों से अपने पिता से नहीं मिली है.
बरखा के इन दावों का जवाब अब उनके एक्स हसबैंड इंद्रनील ने एक पोस्ट के जरिए दिया है. पत्नी के आरोपों के बाद इंद्रनील ने बेटी संग इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लविंग फोटो शेयर की है.
फोटो में इंद्रनील अपनी लाडली संग फूड एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. एक्टर अपनी बेटी संग ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग भी करते दिखाई दिए.
फोटो में इंद्रनील का बेटी संग बॉन्ड देखते ही बनता है. लाडली संग फोटो शेयर करके इंद्रनील ने बिना कुछ कहे ही एक्स वाइफ के दावों को झूठा साबित कर दिया है. फैंस इंद्रनील की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.