15 साल बाद तोड़ी शादी, दिया धोखा? Ex वाइफ के दावों पर एक्टर बोला- जिस इंसान में...

6 Apr 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट एक समय पर पावर कपल माने जाते थे. लेकिन फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

चर्चा में एक्टर की पोस्ट

इंद्रनील और बरखा बिष्ट की 15 साल की शादी टूटने पर फैंस के भी दिल टूट गए थे. शादी टूटने के सालों बाद बरखा ने हाल ही में अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी. 

सिद्धार्थ कन्न को दिए इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने बताया था कि उनके एक्स हसबैंड इंद्रनील उन्हें शादी में चीट कर रहे थे. 

बरखा ने ये भी कहा था कि उनके साथ इंद्रनील ने अपनी बेटी तक से नाता तोड़ लिया है. बरखा ने ये भी बताया था कि शादी खत्म करने का फैसला भी उनके एक्स हसबैंड इंद्रनील ने लिया था. 

एक्स वाइफ बरखा बिष्ट के इन दावों के बाद इंद्रनील ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का मानना है कि उन्होंने एक्स वाइफ पर निशाना साधा है. 

इंद्रनील ने अपनी पोस्ट में लिखा- जिस व्यक्ति में महानता की भावना नहीं होती, वो आसानी से खुश हो जाता है या फिर आसानी से उदास हो जाता है.

अब इंद्रनील की ये पोस्ट किसके लिए है, ये तो वही बता सकते हैं.