20 May 2025
Credit: Instagram
हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानविलकर टीवी टाउन के पॉपुलर कपल हैं. लेकिन अचानक दोनों के रिश्ते में आई दरार की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
दरअसल, अमृता खानविलकर ने पति हिमांशु को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद फैंस उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हो गए थे.
अब 6 साल बाद अमृता के पति और एक्टर हिमांशु ने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते पर बात की है और अनबन की खबरों का सच बताया है.
Filmibeat Prime संग लेटेस्ट इंटरव्यू में हिमांशु ने बताया कि करीब 6 साल पहले उनकी पत्नी अमृता ने उन्हें सोशल मीडिया पर सिर्फ ब्लॉक ही नहीं किया था, बल्कि अनफॉलो भी कर दिया था.
हिमांशु बोले- सिर्फ ब्लॉक नहीं, बल्कि मुझे अनफॉलो किया था. मैं शूट कर रहा था और वो मुझसे बात करना चाहती थी. इस दौरान हमारी बहसबाजी हो गई थी. गुस्से में अमृता ने मुझे अनफॉलो कर दिया था.
मैं उस समय राजस्थान में शूट कर रहा था. 7-8 दिन का शूट था. साल 2015 में हमारी शादी हुई थी. ये उसके बाद की बात है. मुझे लगता है कि जल्दबाजी में ऐसा हो जाता है.
हिमांशु की पत्नी अमृता ने भले ही उन्हें अनफॉलो कर दिया था, लेकिन सालों बाद भी वो साथ हैं.
इससे पहले बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में अमृता ने भी पति संग अपने रिश्ते पर बात की थी. अमृता ने कहा था- मुझे अब एहसास होता है कि मैंने हिमांशु को ब्लॉक करके कितनी बचकानी हरकत की थी.
वो पूरी रात मुझे कॉल करते रहे थे, लेकिन मैंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था.
यह जल्दबाजी में लिया हुआ कदम था. तब मुझे यह एहसास नहीं था कि इससे हमारी शादी में परेशानी की अटकलें लगने लगेंगी.