8 April 2023 PC: Instagram

PCOD ने प्रेग्नेंसी में डाली अड़चन! शादी के 5 साल बाद अब मां बनेगी एक्टर की पत्नी

पापा बनने वाले हैं गौतम रोडे

बधाई हो! टीवी एक्टर गौतम रोडे और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. दोनों अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कपल ने जब से नन्हे मेहमान के आने की खबर साझा की है, तभी से उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं और कपल को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गौतम ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके और पंखुड़ी के पैरेंट्स इस खबर के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

Pic Credit: Getty Images

गौतम ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैं पापा बनने वाला हूं. मैं पंखुड़ी को हर रोज बेबी से बात करते हुए देखता हूं. हम हर रोज मंदिर जाकर बेबी के लिए प्रार्थना करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

प्रेग्नेंसी पर पंखुड़ी ने कहा- साल 2018 में शादी के समय हमने सोचा था कि हम 2 साल बाद बच्चों के बारे में प्लान करेंगे. लेकिन मुझे PCOD हो गया. 

Pic Credit: Getty Images

'मुझे नहीं पता था कि मैं कब कंसीव करूंगी. इसलिए शादी के 2 साल बाद मैंने सब किस्मत पर छोड़ दिया था.'

Pic Credit: Getty Images

 गौतम और पंखुड़ी जल्द ही अपने बेबीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.  गौतम ने बताया कि वो हॉलिडे के लिए उदयपुर जाएंगे. 

Pic Credit: Getty Images

गौतम और पंखुड़ी अपने बेबी के जन्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. कपल ने अपने होने वाले बच्चे के लिए खास तैयारियां करनी भी शुरू कर दी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कपल ने बच्चे का नाम भी सोचना शुरू कर दिया हैं. अब बस उस पल का इंतजार है जब पंखुड़ी अपने पहले बेबी को जन्म देंगी.

Pic Credit: Getty Images