8 APRIL'24
Credit: Instagram
एजाज खान और पवित्र पुनिया का रिश्ता बिग बॉस के घर में जुड़ा था. दोनों की सगाई भी हुई थी.
हालांकि ये रिश्ता अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया और कपल ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए.
लेकिन क्या अब एजाज फिर से अपनी जिंदगी में नए प्यार का वेलकम करने के लिए तैयार है?
इनसाइडर की मानें तो एजाज ने किसी भी रिलेशनशिप में होने के इनकार किया है.
एक्टर का कहना है कि एक ऐसे रिश्ते से निकलना इतना आसान नहीं, जिसमें आप मन से जुड़े हुए हों.
भले ही उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन उन्हें उस रिश्ते से निकलने में अभी वक्त लगेगा.
हालांकि एक्टर मूव-ऑन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल किसी नए रिलेशन के लिए तैयार नहीं हैं.
एजाज और पवित्र एक ही घर में रहा करते थे. लेकिन रिश्ता टूटने के पांच महीने पहले से दोनों के बीच खटास आनी शुरू हो गई थी.
इसके बाद कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. दोनों ने खुद बताया कि किसी ने किसी को चीट नहीं किया है.