'TV के संस्कारी कपल' का रोमांस, बेटी ने देखा लिपलॉक, मिली सलाह- थोड़ा ख्याल करो

29 JULY

Credit: Instagram

टीवी के आदर्श और फेवरेट कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी इन दिनों छुट्टी पर हैं.

देबीना-गुरमीत का लिपलॉक

कपल अपने दोनों बच्चों के साथ मानसून वेदर का मजा लेने के लिए मुंबई के ही एक रेस्टोरेंट में रुके. 

इसकी फोटोज देबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां वो पति संग रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों लिपलॉक करते दिखे. 

वहीं बेटी लियाना देबीना-गुरमीत के बीच खड़ी हैरानी से अपने मम्मी पापा को किस करते देखती दिखी. 

ये फोटो देख फैंस रिएक्ट कर रहे हैं, जहां लोगों को ये फोटो और लियाना का रिएक्शन बेहद प्यारा लग रहा है. 

वहीं कुछ यूजर्स कपल को बच्ची के सामने ये सब ना करने की सलाह दे रहे हैं. लिखा- फोटो बेहद प्यारी है, पर थोड़ा ख्याल करो बच्ची है. 

देबीना और गुरमीत अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां स्टेकेशन के लिए पहुंचे थे. फोटोज में चौधरी और बैनर्जी फैमिली साथ दिखी. 

फोटोज पोस्ट कर देबीना ने लिखा- गुरू की तबीयत खराब होने के बावजूद हमने बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. इससे अच्छा फैमिली टाइम नहीं हो सकता था. 

गुरमीत और देबीना ने इमेजिन पर आए रामायण शो में राम और सीता की भूमिका निभाई थी. कपल टीवी इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता है.