3 महीने का हुआ बेटा, गोद में लेकर रो पड़ी एक्ट्रेस, पिता ने सुनाई लोरी

19 sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया इन दिनों अपनी पैरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं. 

तन्वी ने किया इमोशनल वीडियो शेयर

उनका बेटा क्रिशै तीन महीने का हो चुका है. कपल ने एक वीडियो शेयर कर बेटे के इस दौरान के जर्नी की झलक दिखाई. 

पोस्ट शेयर कर कपल ने लिखा- तीन महीने पूरे करने के लिए बधाई 'K'. तुमने हमारी जिंदगी इस कदर बदल दी है, जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी. 

हम नहीं जानते हम अच्छे पैरेंट्स हैं की नहीं. लेकिन हम इतना जानते हैं लाइफ में जब कभी तुम पीछे मुड़कर देखोगे, हम तुम्हें खड़े मिलेंगे. 

हमेशा तुम्हारा हर मुश्किल में साथ देंगे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं बेबी. तन्वी और आदित्य के इस पोस्ट को देख फैंस भी भावुक हो रहे हैं. 

वीडियो में तन्वी बेटे को गोद में लिए लेकर खिला रही हैं, और उसकी अठखेलियां देख रोती दिख रही हैं. 

वहीं आदित्य भी बेटे को गोद में लेकर लोरी सुनाते सुलाते और फीड कराते दिख रहे हैं. दोनों के ये मोमेंट्स दिल को छू लेने वाले हैं. 

तन्वी ने शेयर किया था कि उनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है. डॉक्टर ने खतरा बताया था. मुश्किलों के बाद उन्हें ये खुशी नसीब हुई है. 

तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने सगाई के 7 साल बाद 2021 में शादी की और 2023 में माता-पिता बने.