एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने अपनी बेटी तारा का इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ है, जिस पर वो उसके फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
माही ने हाल ही में तारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी नमाज पढ़ते हुए एक वीडियो शेयर की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
इस वीडियो में तारा नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं और पोस्ट के साथ माही ने एक कैप्शन भी लिखा है, "शुक्रां",जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लोग दोनों एक्टर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस पोस्ट पर कई सारे नेगिटिव कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने कहा "आपकी बेटी पूजा करते तो दिखाई नहीं देती अगर नमाज ही पढ़ना है, तो मुस्लिम धर्म अपना लो." वहीं दूसरे ने कहा, "आप हिन्दू होकर अपनी बेटी को ये सिखा रहे हो."
जहां एक तरफ कुछ लोग जय और माही को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनकी तारीफ कर कह रहे हैं, "माही और जय बहुत अच्छे पेरेंट्स हैं, जो अपनी बेटी को सभी धर्म की रिस्पेक्ट करना सिखा रहे हैं."
लेकिन ये सब देख माही विज चुप नहीं रहीं. उन्होंने बेटी की मंदिर में पूजा करते हुए एक नया पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुके.
माही ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "ये उन बकवास लोगों के लिए जिन्होंने धर्म को मजाक बना दिया है. आप लोग तारा को अनफॉलो कर सकते हैं. मैं एक मां हूं और जानती हूं कि तारा को क्या सिखाना है. मैं छोटी सोच वाले लोगों को गुडलक कहना चाहती हूं. मेरी बेटी की चिंता मत करो अपने बच्चों को सिखाओ."
जय और माही आइवीएफ तकनीक से साल 2019 में तारा के पेरेंट्स बने थे. इसके अलावा उन्होंने अपने केयरटेकर के दो बच्चों, खुशी और राजवीर को भी गोद लिया है.
जय और माही की बेटी तारा काफी लाइमलाइट में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उसकी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है. उसे 346K यूजर्स फॉलो करते हैं.