16 OCT 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा बिग बॉस शो शुरू होने के दो हफ्ते में ही घर से बेघर कर दिए गए हैं. प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.
अविनाश और 'बधाई दो' एक्ट्रेस चुम दरंग के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जहां गुस्सा में आकर चुम ने अविनाश को गाली दी, इसके बाद एक्टर ने अपना आपा खो दिया और हाथापाई पर उतरने लगे.
हालांकि घरवालों ने अविनाश को पकड़कर रखा, बावजूद इसके एक्टर ने खूब झगड़ा किया, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर होने का फरमान सुना दिया.
लेकिन इंडिया टुडे को एक्सक्लुसिव खबर मिली है कि उन्हें घर से बाहर जाने का आदेश सुनाया तो गया था लेकिन वो बाहर हुए नहीं, बल्कि उन्हें जेल की सजा मिली है.
दरअसल, एक टास्क के दौरान सभी खिलाड़ियों को ये फैसला करना था कि या तो वो दो कंटेस्टेंट को जेल की सजा दें या फिर किसी एक को घर से बाहर भेजें.
इसके तहत घरवालों ने मिलकर अविनाश का नाम लिया, जिसपर वो बुरी तरह भड़क गए और हर किसी से झगड़ा किया. इसी बीच वो चुम से भी उलझे.
हालांकि बिग बॉस ने उन्हें वापस बुला लिया और कहा कि वो सभी से पंगा ले चुके हैं तो उन्हें जेल की सजा सुनाई जाती है.
इस टास्क ने घर में काफी टेंशन क्रिएट कर दिया है. अब देखना तो दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है?
बता दें, अविनाश मिश्रा टीवी के सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्हें सेठजी सीरियल में बाजीराव के किरदार से फेम मिला था. इसके अलावा वो ये रिश्ते हैं प्यार के और तेरी गलियां सीरियल भी कर चुके हैं.