9 May 2025
Credit: Instagram
भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गरमाया हुआ है. भारत और पाकिस्तान के सितारे भी आमने-सामने हैं.
दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया.
लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत विरोधी पोस्ट शेयर करके आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की निंदा की, जिसमें एक्ट्रेस माहिरा खान भी शामिल हैं, जो खुद इंडियन फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं.
ऐसे में अब टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अविनाश मिश्रा ने माहिरा खान को जमकर लताड़ लगाई है.
अविनाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा- ओ...माहिरा दीदी...पाकिस्तान पर आरोप लगाने की हमें कोई जरूरत नहीं है. सबूत पूरी दुनिया ने देख लिए हैं.
बस अब माहौल ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आजाना.
अविनाश ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा- सीमा पार से आए सेलिब्रिटीज– जिन्होंने भारतीय दर्शकों के दम पर अपनी पहचान बनाई है, अब वो आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को 'शर्मनाक' और 'कायरतापूर्ण' कह रहे हैं, यह दोगलापन है.
अविनाश ने उन इंडियन स्टार्स को भी लताड़ा जो, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच भी चुप्पी साधे हुए हैं.
बता दें कि आतंकवाद पर भारत के एक्शन की आलोचना करने पर AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने माहिरा खान और फवाद खान को जमकर लताड़ लगाई. AICWA ने पाकिस्तानी स्टार्स को हमेशा के लिए इंडिया में बैन करने का ऐलान कर दिया है.