20 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर आशीष दीक्षित ने फैंस को फिर से शादी कर सरप्राइज किया है. वो पत्नी संग ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं.
पति ब्रह्मचारी फेम एक्टर ने 6 साल पहले श्वेता कनोजे संग धूमधाम से शादी की थी. अब कपल ने फिर से शादी के वचन दोहराए हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में इंटीमेट वेडिंग की. एक्टर ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
उनकी पत्नी श्वेता लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं. कपल को साथ में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो उन्हें बधाई दे रहे हैं.
आशीष ने ईटाइम्स संग बात करते हुए कहा- मैंने श्वेता से वादा किया था कि मैं त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरूंगा.
ये सिर्फ शादी नहीं थी, मुझे ऐसा लगा जैसे हमारे प्यार का फिर से जन्म हुआ है. मैं चाहता हूं हमारा बॉन्ड हमेशा बना रहे.
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर आशीष ने ये वेडिंग प्लान की थी. कपल ने शादी के लिए ओरिजनल वेडिंग का समय चुना, जो कि दोपहर के 1.30 बजे था.
शादी संपन्न होने के उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. एक्टर का कहना है दोबारा पत्नी संग शादी कर वो अच्छा फील कर रहे हैं.
आशीष की पत्नी श्वेता भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ये है आशिकी, कोड रेड, जय जय जय बजरंग बली जैसे शोज में काम किया है.