7 JULY 2025
Credit: @ashishdixitofficial
टीवी शो 'पति ब्रह्मचारी' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे एक्टर आशीष दीक्षित ने कुछ समय पहले पत्नी श्वेता कनोजे संग दोबारा शादी रचाई थी.
आशीष दीक्षित और श्वेता कनोजे ने पहली शादी साल 2019 में धूमधाम से की थी. लेकिन अब 6 साल बाद कपल ने त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में फिर शादी की कसमें खाईं.
अपनी ही पत्नी संग दोबारा शादी रचाने की एक्टर ने अब खास वजह बताई है. ईटाइम्स संग बातचीत में आशीष ने कहा- जब श्वेता और मैं साल 2016 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे. तब हमने एक दूसरे से वादा किया था कि हम धार्मिक जगह पर शादी करेंगे.
'लेकिन उस वक्त ये मुमकिन नहीं हो पाया था और ये चीज हमारे मन में ही रह गई थी.'
'इसलिए पिछले महीने जब हम त्र्यम्बकेश्वर मंदिर गए थे, तो हमने वहां शादी की परमिशन ली. सेरेमनी में हमारे पेरेंट्स भी शामिल हुए थे.'
'लेकिन सबसे स्पेशल चीज ये थी कि शादी में हमारी दो साल की बेटी भी हमारे साथ थी. हमें बहुत खूबसूरत महसूस हुआ. हमारी पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं.'
बता दें कि कुछ समय पहले कपल की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें भी वायरल हुई थीं. इनकी सच्चाई भी एक्टर ने बताई है.
आशीष बोले- काम की वजह से पिछले कुछ सालों में मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस ही नहीं कर पाया था.
'मैं महीनों तक घर से दूर रहता था. वेब शोज के लिए शूट कर रहा था और उस वक्त श्वेता अपने होमटाउन वापस चली गई थीं. इसलिए लोगों ने ऐसे कयास लगा लिए कि हमारी शादी में कोई दिक्कत है. '
'लेकिन हम हमेशा साथ थे. दोबारा शादी करके हम एक दूसरे के और भी ज्यादा क्लोज हो गए हैं. मैं अब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. '