11 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मुझे पीटा-फाड़े कपड़े, करवाया अबॉर्शन, पत्नी ने एक्टर पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप

एक्टर पर लगे संगीन इल्जाम

'मिठाई' फेम एक्टर आशीष भारद्वाज की पत्नी काजल चोनकर ने उनपर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

काजल भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं. जिन्हें आपने स्टार प्लस के सीरियल 'चीकू और 'ये इश्क नचाए' में देखा होगा. 

काजल और आशीष का लंबे समय का रिश्ता रहा है. एक्ट्रेस ने बताया इस दौरान वो प्रेग्नेंट भी हुई थीं. लेकिन आशीष के जबरदस्ती करने पर अबॉर्शन करा लिया था.

आशीष ने उनसे संबंध बनाए लेकिन शादी करने की बारी आई तो भाग खड़े हुए. काजल ने इस बारे में पुलिस में रेप और शादी का झांसा देने की कम्प्लेंट भी की थी. 

इसके बाद आशीष के परिवारवालों ने समझा बुझा कर दोनों की शादी करा दी, जिसके कुछ महीने तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. 

काजल ने कहा-मैं आउटडोर शूट से वापस आई तो सगाई करना चाहती थी. क्योंकि हमारी शादी जल्दबाजी में रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई थी. 

'लेकिन उसने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, वह पीटता भी था, मेरे कपड़े फाड़ देता था.'

'एक दिन आशीष अपने भाई से मिलने का बहाना कर के बाहर गया और उसके बाद कभी नहीं लौटा. मैंने उसके मां-पापा से बात की तो उल्टा मुझपर इल्जाम लगाए गए. 

काजल ने कहा - अब मुझे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है और तलाक की मांग की जा रही है.