दुबई की सड़कों पर पत्नी संग रोमांटिक हुआ 40 साल का एक्टर, शादी के 10 बाद गुजार रहा ऐसी जिंदगी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 मई 2023

टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों दुबई में बीवी और बेटे संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

पत्नी संग रोमांटिक हुए अर्जुन

हाल ही में अर्जुन बिजलानी की शादी को 10 साल पूरे हुए हैं. अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए अर्जुन फैमिली संग दुबई पहुंचे.

अर्जुन दुबई वेकेशन से लगातार तस्वीरें शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दे रहे हैं. तस्वीरों में एक्टर एक बार फिर पत्नी संग कोजी होते हुए दिखाई दिए. 

दुबई की सड़कों पर पत्नी संग अर्जुन बिजलानी का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गईं. अर्जुन ने पत्नी को पीछे से हग किया हुआ है. 

अर्जुन और नेहा की मुस्कान बता रही है कि वो दोनों एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं.  दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. 

पत्नी को बांहों में लिए 40 साल के अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी की शादी को पूरे 10 साल हो चुके हैं, लेकिन कपल के बीच का प्यार आज भी बरकरार है.

अर्जुन और नेहा का एक बेटा भी है, जो दोनों के ही काफी करीब है. अर्जुन अक्सर बेटे संग भी तस्वीरें शेयर करते हैं. 

अर्जुन बिजलानी की बात करें तो वो टीवी के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. फैंस के बीच उनका जबरदस्त क्रेज है.