ब्रेकअप के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' संग डेटिंग की चर्चा, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, धमकी देकर कहा- अगर मेरी...

14 June 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्टर अंतिक गुप्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

क्यों भड़का एक्टर?

हाल ही में अंकित को मिस्ट्री गर्ल संग देखा गया था, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें वायरल होने लगीं. 

अंकित को मिस्ट्री गर्ल संग देखकर कई यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्टर को प्रियंका चहर चौधरी संग ब्रेकअप के बाद नया प्यार मिल गया है.

लिंकअप रूमर्स पर अंकित ने अब रिएक्ट किया है. एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर लंबी पोस्ट लिखकर ऐसा करने वालों को लताड़ लगाई है. साथ ही मिस्ट्री गर्ल संग वायरल वीडियो का सच भी बताया है.

अंकित ने पोस्ट में लिखा- एक समय ऐसा आता है जब चुप्पी सहमति लगने लगती है और अब मैं इससे सहमत नहीं हूं. पिछले कुछ महीनों में, मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अनगिनत कहानियां, एडिट्स और धारणाएं बनती देखी हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है. 

हाल ही में मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से जोड़ने का काम किया गया, जिसे मैं जानता भी नहीं हूं, सिर्फ इसलिए कि हम एक ही फ्रेम में दिखाई दिए. ये न सिर्फ बेतुका है बल्कि परेशान करने वाला भी है.

अंकित ने आगे कहा कि वो एक प्राइवेट इंसान हैं. उन्हें जो अपने बारे में शेयर करना होगा वो खुद ही करेंगे. लेकिन वो ये बिल्कुल एक्सेप्ट नहीं करेंगे कि उनका नाम व्यूज के लिए किसी के साथ जोड़ा जाए.

अंकित ने आगे लीगल एक्शन लेने की धमकी देते हुए कहा- अब से अगर कोई भी मेरे बारे में गलत, अपमानजनक कंटेंट फैलाएगा तो उस व्यक्ति या प्लेटफॉर्म पर मानहानि के मामलों सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

अंकित ने कैप्शन में लिखा- कुछ भी कहने से पहले सच जान लें. एक्टर की इस पोस्ट पर उन्हें फैंस का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. वैसे आपका क्या कहना है?