11 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद भी तनाव जारी है. सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी आर्मी ने कश्मीर समेत अन्य जगहों पर ड्रोन अटैक और गोलीबारी शुरू कर दी थी.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने युद्ध विराम को मानने से इनकार कर दिया है. ऐसे में भारत भी पाकिस्तान के हमलों का जमकर जवाब दे रहा है. इस बीच एक्टर अली गोनी ने ट्वीट किया है.
पाकिस्तानी आर्मी की खिल्ली उड़ाते और भड़कते हुए अली गोनी ने ट्वीट किया, 'उर्दू में लिखकर भेजो इंग्लिश में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को. #ceasefireviolation.'
टीवी एक्टर अली गोनी के इस ट्वीट से पाकिस्तानी आवाम को मिर्ची लगी है. यूजर्स ने अली के कमेंट सेक्शन में खूब जहर उगलना शुरू कर दिया है.
इससे पहले भी अली गोनी ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में हो रहे हमले को लेकर पोस्ट शेयर किए थे. एक्टर ने बताया था कि उनका परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता है और सभी डरे हुए हैं.
सीजफायर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था पाकिस्तान और आर्मी ने शांति को चुना है. भड़के हुए यूजर्स ने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना दी.