Source: Instagram
16 Feb 2023
1 बच्ची के पिता को डेट कर रहीं 44 साल की शमिता? वायरल था Kissing वीडियो, एक्टर ने बताया सच
शमिता संग रिश्ते पर आमिर ने तोड़ी चुप्पी
शमिता शेट्टी बीते कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं.
खबरें हैं कि 44 साल की शमिता टीवी एक्टर आमिर अली को डेट कर रही हैं. दोनों का किसिंग वीडियो भी वायरल हुआ था. अब आमिर ने डेटिंग की खबरों का सच बताया है.
आमिर ने HT संग बातचीत में कहा- मैं इन चर्चाओं की परवाह नहीं करता हूं. कौन मेरे बारे में क्या लिखता है और क्या बोलता है मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है.
'जिसको मेरे बारे में जो बोलना है, वो बोले. मुझे कोई निगेटिव बात अफेक्ट नहीं करती है. '
आमिर अली से पहले शमिता शेट्टी ने भी अपने लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट किया था.
शमिता ने कहा था कि उनके इनकार करने के बाद भी लोग उनकी बात को मानना ही नहीं चाहते. शमिता ने कहा था- माइंडसेट को बदलने की जरूरत है.
शमिता शेट्टी 44 साल की हैं. राकेश बापट संग ब्रेकअप के बाद वो फिलहाल सिंगल हैं.
वहीं, आमिर अली 45 साल के हैं. आमिर का संजीदा शेख संग तलाक हो चुका है. उनकी पहली पत्नी से एक बेटी भी है.
Video Credit: Instant Bollywood