16 APR
Credit: Instagram
तुषार कपूर और प्रियंका चहर चौधरी के शो 'दस जून की रात' का सीजन 4 स्ट्रीम हो चुका है. इसे फैंस ने पसंद भी किया है.
इंस्टा पर एक्टर ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें तुषार अनफिल्टर्ड लुक में नजर आए.
वो जेल की सलाखों के पीछे हैं. एक्टर को जंजीरों में बांधा गया है. उनके बाल बिखरे हुए हैं, कपड़े मिट्टी में सने हुए हैं.
तुषार मैसी लुक में हैं. दाढ़ी-मूंछ में हैरान परेशान दिखे. एक तस्वीर में प्रियंका उनसे जेल में मिलने आती हैं.
तुषार का ये हाल देख उनके चेहरे पर टेंशन साफ दिखी. प्रियंका रोती हुई भी नजर आईं. तुषार का ये लुक चर्चा में बना हुआ है.
एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो ग्लैमर की दुनिया से दूर कदम रख चुके हैं. जहां वो हर फ्रेम को जी रहे हैं.
तुषार कपूर इन दिनों वेब शोज में ज्यादा नजर आते हैं. उनकी अपकमिंग मूवी वेलकम टू द जंगल है. इसकी अभी शूटिंग चल रही है.