1 May 2024
Credit: Instagram
तुषार कपूर ने 2001 में मुझे कुछ कहना है फिल्म से डेब्यू किया था. ये फिल्म बिग हिट साबित हुई थी.
इसके बाद तुषार कपूर ने जीना सिर्फ मेरे लिए, ये दिल, गायब जैसी कई फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई.
हालांकि तुषार को कई फिल्में मिली ज्यादातर मल्टी-स्टारर या एडल्ट कॉमेडी. फिर एक्टर को गोलमाल फ्रेंचायजी में काफी पसंद किया गया.
तुषार ने एक्टिंग से इतर फिल्में प्रोड्यूस करने में भी हाथ आजमाया. उन्होंने अक्षय कुमार की लक्ष्मी और मारिछ फिल्म में पैसा लगाया.
बावजूद इसके तुषार को अभी तक वो सक्सेस और स्टारडम हाथ नहीं लग पाई है, जिसकी चाहत हर एक्टर को होती है.
अब एक्टर डंक फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो एक वकील का किरदार निभाएंगे, जो थोड़ा सा मतलबी भी होगा.
अब ये देखना तो दिलचस्प होगा कि तुषार को ओटीटी पर वो सफलता हाथ लगती है या नहीं?