तुषार कपूर का दर्द, इंडस्ट्री में कुछ लोग मुझे ग‍िराने में लगे हैं, सबसे लड़कर आया हूं...

8 Aug 2024

Credit: Tusshar Kapoor

जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रख चुके हैं. एक्टर ने 'दस जून की रात' से डेब्यू किया है. पर इससे पहले तुषार के पास काम नहीं था. 

तुषार ने खुद को किया साबित

हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में तुषार ने कुबूल किया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सेक्शन ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इग्नोर किया. 

"साथ ही वो लोग तुषार को करियर में सक्सेसफुल होते नहीं देखना चाहते थे."

तुषार ने कहा- कई बार मैं सोचता हूं कि आखिर ये लोग मुझे आगे क्यों नहीं बढ़ने देना चाहते. कुछ लोग पीछे पड़े हैं मुझे नीचे गिराने में. दुखद है, पर मैं सबका सामना करके यहां तक आया हूं. 

"मैंने जो कुछ भी किया, थैंक्फुली मुझे ऑडियन्स से प्यार मिला. लोग बात करते हैं, जब आपका रिश्ता एक फिल्मी परिवार से होता है. पर मैंने काफी स्ट्रगल किया है."

"मुझे टेस्ट किया गया. पर मैंने हार कभी नहीं मानी. मैंने एक नए स्टूडेंट की तरह चीजों को दोबारा सीखा और वापसी की. मुझे इसमें कोई परेशानी या दिक्कत नहीं."

"मुझपर कितनी बार प्रेशर बनाया गया खुद को साबित करने का. पर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे साबित करने के मौके भी मिले."

"शायद मैं इकलौता एक्टर हूं, जिसके बारे में सबसे ज्यादा बार लिखा गया. कितनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा किया, लेकिन मेरे काम की तारीफ नहीं हुई."

"फिर जब 'क्या कूल है हम' आई तो मुझे पता लगा कि मैं कॉमेडी में शायद ज्यादा अच्छा कर सकता हूं."

बता दें कि तुषार ने शादी नहीं की, लेकिन सेरोगेसी से वो एक बेटे के पिता बने. उसकी परवरिश वो अकेले कर रहे हैं.