बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स ऐसे आए जो पहली फिल्म में हिट तो हो गए, लेकिन उनका करियर आगे नहीं चल सका.
Pic Credit: imouniroy Instagramवजह रही उन एक्टर्स की लगातार फ्लॉप होती फिल्में.
Pic credit: aajtak.inइस लिस्ट में राजेन्द्र कुमार के बेटे से लेकर फिरोज खान के बेटे का नाम शामिल है.
Pic credit: aajtak.inअपने समय में ये एक्टर्स बेहद कामयाब रहे हैं. लेकिन उनके बेटों को उनकी तरह स्टारडम हासिल नहीं हो सका.
Pic credit: aajtak.inकुमार गौरव मशहूर एक्टर राजेन्द्र कुमार के बेटे हैं. उनकी पहली फिल्म लव स्टोरी बेहद हिट रही.
Pic credit: aajtak.inहालांकि, इसके बाद कुमार गौरव को लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा.
Pic credit: aajtak.inएक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था.
Pic credit: aajtak.inइस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले, लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में केवल फ्लॉप ही रही.
Pic credit: aajtak.inफिल्म निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे हरमन ने साल 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया था.
Pic credit: aajtak.inकई सारी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद भी उनकी फिल्में हिट नहीं हो पाईं.
Pic credit: aajtak.in
एक्टर संजय खान के बेटे जायद खान ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाएं.
अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह अब बेहद कम फिल्मों में ही नजर आते हैं.
Pic credit: tusshark89मिथुन के बेटे महाक्षय का फिल्मी करियर अभी तक मुकाम हासिल नहीं कर पाया.
Pic credit: aajtak.in