22 December 2021

स्टारकिड्स, जिनका बॉलीवुड करियर रहा फ्लॉप

Pic credit: tusshark89

बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स ऐसे आए जो पहली फिल्म में हिट तो हो गए, लेकिन उनका करियर आगे नहीं चल सका.

Pic Credit: imouniroy Instagram

वजह रही उन एक्टर्स की लगातार फ्लॉप होती फिल्में.

Pic credit: aajtak.in

इस लिस्ट में राजेन्द्र कुमार के बेटे से लेकर फिरोज खान के बेटे का नाम शामिल है.

Pic credit: aajtak.in

अपने समय में ये एक्टर्स बेहद कामयाब रहे हैं. लेकिन उनके बेटों को उनकी तरह स्टारडम हासिल नहीं हो सका.

Pic credit: aajtak.in

कुमार गौरव मशहूर एक्टर राजेन्द्र कुमार के बेटे हैं. उनकी पहली फिल्म लव स्टोरी बेहद हिट रही.

Pic credit: aajtak.in

हालांकि, इसके बाद कुमार गौरव को लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा.

Pic credit: aajtak.in

एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था.

Pic credit: aajtak.in

इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले, लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में केवल फ्लॉप ही रही.

Pic credit: aajtak.in

फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे हरमन ने साल 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया था.

Pic credit: aajtak.in

कई सारी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद भी उनकी फिल्में हिट नहीं हो पाईं.

Pic credit: aajtak.in


एक्टर संजय खान के बेटे जायद खान ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाएं.

Pic credit: itszayedkhan

अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह अब बेहद कम फिल्मों में ही नजर आते हैं.

Pic credit: tusshark89

मिथुन के बेटे महाक्षय का फिल्मी करियर अभी तक मुकाम हासिल नहीं कर पाया.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More