टर्किश टीवी ड्रामा सीरीज एर्तुरुल गाज़ी पाकिस्तान में बेहद मशहूर हो चुका है.
इसकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर पीएम इमरान खान भी इसे देखने की अपील कर चुके हैं.
सीरीज में हलीमा सुल्तान का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस इसरा बिलिच सुर्खियों में आ गई हैं.
लग्जरी अंडरगार्मेंट ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के एक विज्ञापन की वजह से इसरा निशाने पर हैं.
बहुत सारे पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स इसरा को ब्रा के विज्ञापन में देखकर भड़के हुए हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स 'हलीमा बाजी' को अंडरगार्मेंट्स में देखकर बेहद नाराज हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'यह देखने से पहले हम मर क्यों नहीं गए?'
वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसरा को अपने शरीर को ढकने और उसकी हिफाजत करने की सलाह दे दी.
एक ने लिखा, 'हलीमा सुल्तान भाभी, अगर एर्तुरुल भाई आपको ब्रा में देखेंगे तो आपको थप्पड़ रसीद करेंगे.'
इसरा ने आम पाकिस्तानी घरों में हलीमा सुल्तान के किरदार से एक अलग पहचान बनाई है.
वह कई पाकिस्तानी लोकल ब्रांड्स का चेहरा होने के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग की एक टीम की ब्रांड एंबैसेडर भी हैं.