फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
तुर्की के एक्टर Burak Deniz हाल ही में भारत आए थे. उन्होंने मुंबई में कई इवेंट्स में हिस्सा लिया. इस दौरान वो वृंदावन के इस्कॉन मंदिर भी गए.
कृष्ण भक्ति में लीन तुर्की एक्टर
इस्कॉन मंदिर में Burak Deniz ने कृष्ण भगवान के दर्शन किए. साथ ही उन्हें भक्ति में लीन देखा गया. मंदिर के पुजारी ने उन्हें माला भी पहनाई.
पुजारी ने माला एक्टर के गले में डाली तो वो काफी खुश हो गए. उन्होंने हाथ जोड़ लिए और मुस्कुराने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वृदवान में अपने घूमने और इस्कॉन मंदिर में अपने समय की कई फोटोज और वीडियो Burak Deniz ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
अब Burak Deniz तुर्की वापस जा चुके हैं. उन्होंने अपनी ट्रिप की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि भारत में उनका अनुभव बेहतरीन था.
अपनी इस ट्रिप पर एक्टर ने अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स से मुलाकात की थी. साथ ही कई फैंस के साथ भी फोटोज खिंचवाईं.
Burak Deniz भारत में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनके मुंबई के इवेंट में शिरकत करने पर कई फैंस की भीड़ वहां उमड़ आई थी.
Burak Deniz ने एक इवेंट में शाहरुख खान के बाहें फैलाने वाले सिग्नचर स्टेप को भी किया. इसे देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे थे.
Burak को अपने शोज Shahmaran, The Ignorant Angels, Maraşlı और फिल्म Don't Leave के लिए जाना जाता है.