शीजान के परिवार संग कैसा था तुनिशा का रिश्ता? तस्वीरें कर देंगी हैरान
तुनिशा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लगा है, यहां तक कि अलीबाबा सीरियल के सेट पर भी डर का माहौल है.
तुनिशा शीजान खान से प्यार करती थीं, लेकिन इस रिश्ते के टूटने का दर्द झेल नहीं पाईं और सुसाइड कर लिया.
तुनिशा की मां के स्टेटमेंट पर पुलिस ने शीजान को मौत के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन इस पूरे मामले के होने से पहले तुनिशा के शीजान और उसके परिवार से बेहद अच्छे संबंध थे.
इस बात का सबूत देती, फलक के साथ तुनिशा की कई फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर मौजदू हैं.
तुनिशा की मौत पर शीजान की बहन फलक ने आजतक से कहा था कि वो उन्हें भी बहुत प्यारी थी.
फलक ने अपने बयान में कहा कि हम बहुत बुरी कंडीशन में है, लेकिन सच सामने आ जाएगा.
तुनिशा और शीजान के परिवार से सभी ने साथ में कई बर्थडे सेलिब्रेशन्स और पार्टीज किए हैं.
फलक खुद भी एक एक्टर हैं, उनकी और तुनिशा की अच्छी बॉन्डिंग थी, दोनों साथ में रील्स भी बनाती थीं.
Pic Credit: urf7i/instagram