जिस सेट पर तुनिशा ने किया सुसाइड, देखें वहां की तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को हर कोई नम आंखों से याद कर रहा है. तुनिशा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
तुनिशा ने सेट पर खास दोस्त शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
तुनिशा ने जिस सेट पर आत्महत्या की है, ये तस्वीरें उसी सेट पर ली गई हैं.
तुनिशा काफी ग्लैमरस थीं. उनका फैशन सेंस कमाल का था.
तुनिशा की हर तस्वीर में उनकी मिलियन डॉलर स्माइल फैंस के दिलों को जीत लेती थी.
तुनिशा बेहद खुशमिजाज स्वभाव की थीं. वो अपने स्टाफ को भी अपनी फैमिली की तरह प्यार करती थीं.
तुनिशा की मौत से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हलचल मच गई है. तुनिशा ने सुसाइड क्यों किया इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.
तुनिशा सेट पर जाते ही सबसे पहले अपने खास दोस्त शीजान से मिलती थीं और उसके बाद उनके रूम में अगरबत्ती जलाकर अपने दिन की शुरुआत करती थीं.
सेट पर तुनिशा अपने स्टाफ के साथ अच्छा समय बिताती थीं. वो मेकअप कराने के साथ अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती थीं.
चौंकाने वाली बात ये है कि तुनिशा सेट पर मेकअप रूम को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती थीं और उन्होंने मेकअप रूम में ही आत्महत्या की.