साल 2001 में फिल्म आई थी 'तुम बिन'. एक्टर हिमांशु मलिक रातोरात इस फिल्म से पॉपुलर हो गए थे.
हिमांशु ने शेयर किया वाकया
अनुभव सिन्हा की इस रोमांटिक फिल्म में हिमांशु के साथ राकेश बापट और अमृता प्रकाश लीड रोल में नजर आए थे.
पर एक समय हिमांशु के जीवन में ऐसा भी आया, जब उनके करियर पर ब्रेक लगना शुरू हो गया.
हाल ही में हिमांशु ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इसपर बात की. उन्होंने कहा- पॉपुलैरिटी के लिए एक मैगजीन प्रोडक्शन हाउस ने मुझे एक्ट्रेस के साथ अफेयर करने के लिए कहा.
"'तुम बिन' के बाद इंडस्ट्री मेरे प्रति एकदम बदल सी गई. मुझे बहुत खराब लगने लगा था. उस समय मैगजीन्स का बोलबाला था."
"मुझे एक बड़ी मैगजीन के ऑफिस से कॉल आई और उन्होंने कहा कि आप अफेयर कर लो, अच्छी स्टोरी मिल जाएगी."
"कोई भी बिना पब्लिसिटी के स्टार नहीं बनता. हम दो कैंडिडेट्स को तैयार करेंगे जो तुम्हारी तरह पॉपुलर हैं."
"गोवा में एक रूम में तुम उनमें से एक को बुलाना और हम मिलकर उसे एक्स्पोज कर देंगे."
बता दें कि हिमांशु ने 22 साल बाद इस घटना के बारे में जिक्र किया है. फिल्म 'चित्रकूट' के यह डायरेक्ट भी रह चुके हैं.