8 July 2025
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
स्टार प्लस पर 25 सालों के बाद पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रिलीज हो रहा है. इसे देखने के लिए हर कोई बेताब है.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
29 जुलाई से ये शो रात साढ़े 10 बजे प्रीमियर होगा. स्मृति ईरानी फिर से 'तुलसी विरानी' के रोल में नजर आएंगी. सालों बाद स्मृति पर्दे पर इस सीरियल के जरिए लौट रही हैं.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की एक एपिसोड की फीस को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. मालूम हो कि स्मृति ने जब साल 2000 में ये सीरियल किया था तब उन्हें एक एपिसोड के 1800 रुपये मिलते थे.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार स्मृति लाखों में फीस घर लेकर जा रही हैं. एक एपिसोड के 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
हालांकि, न तो सीरियल के मेकर्स की ओर से और न ही स्मृति ईरानी की ओर से इसपर पुष्टि हो पाई है कि वाकई में एक्ट्रेस इतना चार्ज कर रही हैं या नहीं.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
बात करें स्मृति ईरानी के एक्टिंग फील्ड में लौटने की तो वो एकता कपूर का ये सीरियल करने को लेकर खुश हैं. फिर से वो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को लेकर एक्साइटेड हैं.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial
शो का पहला प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. 'तुलसी विरानी' को पर्दे पर देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं.
Credit: Instagram @smritiiraniofficial