क्यों लैविश लाइफ छोड़ झुग्गी में पड़ा रहना? एक्ट्रेस ने बताया तस्वीर का सच

18 AUG 2025

Photo: Instagram @divyakhossla

एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी भी हैं. 

एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

Photo: Instagram @divyakhossla

दिव्या खोसला महलों जैसे घर में रहती हैं. लैविश लाइफ जीती हैं. मगर अपनी अपकमिंग ड्रामा फिल्म 'एक चतुर नार' में अपने रोल को बेहतर तरीके से समझने के लिए वो लखनऊ की एक झुग्गी बस्ती में रहीं.

Photo: Instagram @divyakhossla

दिव्या ने बताया कि झुग्गी में रहने का अनुभव उनके लिए काफी खास था. इस दौरान उन्होंने झुग्गी में रहने वालों की लाइफस्टाइल को करीब से देखा और समझा. 

Photo: Instagram @divyakhossla

दिव्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने झुग्गी में रहने के एक्सपीरियंस पर बात की.

Photo: Instagram @divyakhossla

एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो सिंपल सलवार-सूट में दिखाई दीं. बिखरे बाल, चेहरे पर मायूसी और बिना मेकअप के दिव्या को देखकर फैंस हैरान हो गए.

Photo: Instagram @divyakhossla

उन्होंने कैप्शन में लिखा- फिल्म 'एक चतुर नार' में अपने किरदार को समझने के लिए मैंने लखनऊ की एक झुग्गी बस्ती में रहकर वहां के लोगों की जिंदगी को महसूस किया. 

Photo: Instagram @divyakhossla

'जिंदगी के इस दूसरे पहलू को करीब से देखना और फिर इसे अपने अभिनय में जीवंत करना, यह एक शानदार एक्सपीरियंस रहा. ' 

Photo: Instagram @divyakhossla

एक रोल के लिए दिव्या ने जिस तरह अपनी लैविश लाइफ छोड़ गरीबी में दिन गुजारे उनकी इस अदा से फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. फैंस दिव्या की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Photo: Instagram @divyakhossla

'एक चतुर नार' फिल्म की बात करें तो इसे उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में दिव्या के साथ एक्टर नील नितिन मुकेश दिखाई देंगे. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Photo: Instagram @divyakhossla