शोएब की तीसरी पत्नी सना का साथ देकर बुरी फंसी PAK एक्ट्रेस, ट्रोल्स बोले- वो है इस लायक...

22 FEB 2024

Credit: Credit Name

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस मदीहा रिजवी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

ट्रोल हुई मदीहा

एक्ट्रेस ने शोएब मलिक की तीसरी पत्नी एक्ट्रेस सना जावेद के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था, जिस पर वो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. 

दरअसल, बीते दिन सना जावेद पति शोएब को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं, जहां ऑडयन्स में बैठे लोगों ने उन्हें सानिया मिर्जा के नाम से खूब चिढ़ाया. 

इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. ये देख मदीहा रिजवी ने अपने अकाउंट पर ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए लिखा- ये देखना ही बड़े दुख की बात है. 

किसी की पर्सनल लाइफ है, इस तरह पब्लिकली किसी औरत का मजाक उड़ाना आपकी अपनी परवरिश दिखाता है. 

अपने मां-बाप की परवरिश को पूरी तरह से निलाम कर रहे हैं. औरत अगर आपके पास सेफ नहीं है तो आप सिर्फ एक जानवर हैं. शर्म आनी चाहिए. 

मदीहा का ये पोस्ट यूजर्स को रास नहीं आया. कमेंट कर लिखा गया- वो (सना) इसी लायक हैं. और जब पॉलिटिकल लोगों की ट्रोलिंग होती है सरेआम तब तो आप खुश होते हैं. 

वहीं एक और ने लिखा- पहले अपनी पर्सनल बिजनेस सोशल मीडिया पर पब्लिक करो. फिर जब पब्लिक उसपर कमेंट करे तो उसे प्राइवेट बताओ. तो पोस्ट करते ही क्यों हो. मत करो.

36 साल की मदीहा पाक एक्ट्रेस दीबा की बेटी हैं. वो कहीं दीप जले कहीं दिल, एक थी रानिया, पारिजाद, चौधरी एंड सन्स जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.