7 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: @trishaladutt / इंस्टाग्राम
इतना बदल गई हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अब बड़ी हो गई हैं. उनका लुक भी एकदम बदल गया है.
त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने ने ग्लैमरस लुक को शेयर किया है.
लेदर की ब्लैक पैंट और टॉप पहने त्रिशाला दत्त पोज करती दिख रही हैं.
त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और अलग-अलग लुक्स को शेयर करती हैं.
त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं.
वो पिता संजय के बेहद करीब हैं. साथ ही उनकी पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
बीते सालों में त्रिशाला दत्त बेहद बदल चुकी हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है.
त्रिशाला, अमेरिका में रहती हैं. वो पेशे से साइकोथेरपिस्ट हैं. अपने फॉलोअर्स के बीच वो मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक करती हैं.
त्रिशाला दत्त कई बार इस बात को साफ कर चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...