ब्यूटीफुल तृषा साउथ इंडस्ट्री की सक्सेसफुल और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल देख आपको जलन हो सकती है.
खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस एक फिल्म के 3 करोड़ के आसपास चार्ज करती हैं. फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी कमाई होती है.
एक्ट्रेस को महंगी साड़ियों का शौक है. पिछले दिनों एक इवेंट में तृषा ने 1.30 लाख की साड़ी और करोड़ों की डायमंड जूलरी पहनी थी.
वे महंगी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं. 2019 की एक रिपोर्ट में उनकी नेटवर्थ 59 करोड़ के करीब बताई गई थी. 4 सालों में उनकी कमाई में कई गुना बढ़ोतरी हुई है.
सुपरहिट फिल्में, करोड़ों की कमाई एंजॉय करने वाली तृषा का प्यार में दिल कई बार टूटा है. 39 साल में भी वे कुंवारी हैं.
तृषा का नाम विजय थलपति, राणा दग्गुबाती से जुड़ा था. दोनों में से किसी के साथ उनका रिलेशन लंबा नहीं चला. तृषा ने कभी इन अफेयर्स को कंफर्म नहीं किया.
लेकिन तृषा-राणा की किसिंग फोटो ने उनके अफेयर पर मुहर लगा दी थी. तृषा और धनुष की साथ में तस्वीर भी सामने आई थी. सिंगर-एक्टर सुचित्रा ने सेलेब्स की निजी तस्वीरें लीक की थीं.
2015 में तृषा की चेन्नई बेस्ड बिजनेसमैन वरुण Manian से सगाई हुई थी. पर 5 महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया था. सगाई टूटने की वजह तृषा-धनुष की दोस्ती बताई गई.
तृषा फिल्म Saamy, Ghilli, आरु, Varsham, Nuvvostanante Nenoddantana, Abhiyum Naanum, Athadu में दिखी हैं. मूवी खट्टा मीठा से उन्होंने हिंदी डेब्यू किया था.
उन्हें साउथ इंडिया की क्वीन भी कहा जाता है. एक्ट्रेस बहुत जल्द ponniyin selvan 2 में दिखेंगी. इसे मणिरत्ननम ने बनाया है.