एक्ट्रेस ने खोया 'बेटा', हुई इमोशनल, बोली- जिंदगी में इससे बड़ा दुख कोई नहीं

25 Dec

Credit: Trisha

तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन अपने बेटे जोरो को खो चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैन्स को ये बैडन्यूज दी.

तृषा ने खोया पेट डॉग

तृषा ने बताया कि उनका बेटा जोरो क्रिसमस पर उन्हें छोड़कर चला गया. जो भी लोग उन्हें जानते हैं, वो इस बात से भी वाकिफ हैं कि उनकी जिंदगी का लक्ष्य अब कुछ नहीं रहा.

"मेरा परिवार और मैं, हम दोनों ही शॉक में हैं और टूटे हुए हैं. काम से कुछ समय के लिए मैं ब्रेक ले रही हूं. रडार से भी थोड़ा दूर रहूंगी."

बता दें कि तृषा का बेटा कोई और नहीं, बल्कि उनका पेट डॉग था. काफी सालों से वो 'डॉग मॉम' बनी हुई थीं. लेकिन जोरो के जाने के बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं.

फैन्स, तृषा के डॉग के जाने पर दुख जता रहे हैं. लिख रहे हैं कि वो समझ सकते हैं कि एक्ट्रेस किस दौर से गुजर रही होंगी. उन्हें काफी केयर की जरूरत है.

तृषा का पेट जॉग करीब 10-11 साल का था. कई बार तो वो उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी शामिल रहता था. तृषा ने कोविड-19 जोरो के साथ बिताया था.

बता दें कि बॉलीवुड डेब्यू साल 2010 में किया था. फिल्म का नाम था 'खट्टा मीठा'. इस फिल्म का निर्देशन प्रियादर्शन ने संभाला था.