बिकिनी टॉप में छाई एक्ट्रेस, करोड़पति बॉयफ्रेंड संग सीक्रेटली एन्जॉय कर रही बीच वेकेशन! खुली पोल 

28 Apr 2025

Credit: Instagram

'एनिमल' फिल्म से मिली सक्सेस के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हेडलाइन्स में बनी रहती है. 

एक्ट्रेस के वेकेशन फोटोज वायरल

तृप्ति का नाम लंबे समय से करोड़पति बिजनेसमैन सैम मर्चेंट संग जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया. 

इन दिनों तृप्ति डिमरी बीच वेकेशन पर हैं. वेकेशन से वो लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं. नई फोटोज में तृप्ति व्हाइट बिकिनी टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में दिखीं. 

नीले समंदर और खुले आसमान के बीच एक्ट्रेस बीच पर चिल करती दिखाई दीं. बीच पर वो सनसेट के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाती भी नजर आईं. 

नो मेकअप लुक में तृप्ति का अंदाज भी देखने लायक है. फैंस उनकी खूबसूरती पर दिल हार रहे हैं.

इसी बीच तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने भी सेम लोकेशन से दो वीडियो शेयर किए हैं. सैम भी उसी बीच पर एन्जॉय करे दिखे. उन्होंने भी सनसेट के खूबसूरत नजारे की झलक दिखाई. 

तृप्ति और सैम को एक समय पर एक ही लोकेशन पर वेकेशन एन्जॉय करता देख दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा फिर से होने लगी है. फैंस का मानना है कि दोनों साथ में ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. तृप्ति की वेकेशन फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही धड़क-2 में दिखेंगी. तृप्ति को लेकर चर्चा है कि वो माधुरी दीक्षित संग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मां बहन' में भी दिख सकती हैं.