2 July 2025
Credit: @tripti_dimri @sam__merchant
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छा कर रही हैं. 'एनिमल' की सक्सेस के बाद से तृप्ति के करियर ने माइलैज पकड़ी हुई है.
लेकिन तृप्ति ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस करोड़पति बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं.
हालांकि, तृप्ति या सैम ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. मगर एक्ट्रेस के लेटेस्ट वेकेशन फोटोज ने उनके रिलेशनशिप में होने की खबरों को हवा दे दी है.
दरअसल, तृप्ति डिमरी ने हाल ही में गोवा वेकेशन से अपनी सुपर सिजलिंग फोटो शेयर की, जिसमें वो पिंक मोनोकिनी पहने पूल में चिल करती दिखी थीं.
अपनी फोटो शेयर करते हुए तृप्ति ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को भी टैग किया, क्योंकि जिस बीच रिजॉर्ट में तृप्ति वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, वो उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का ही है.
सबसे खास बात ये है कि सैम ने भी तृप्ति के मोनोकनी पूल फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया.
रूमर्ड कपल तृप्ति और सैम की सोशल मीडिया एक्टिविटी देखने के बाद फैंस को लगता है कि दोनों साथ में ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
ऐसे में तृप्ति और सैम के रिलेशनशिप में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. इससे पहले भी दोनों कई दफा सेम लोकेशन से वेकेशन फोटोज शेयर कर चुके हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
बता दें कि तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट एक फॉर्मर मॉडल हैं. लेकिन अब वो बिजनेसमैन बन चुके हैं. वो गोवा के लग्जरी बीच 'Casawaters' और क्लब 'Avoure Goa' समेत कई फर्म्स के फाउंडर भी हैं.