रणबीर संग इंटीमेट सीन देने पर एक्ट्रेस को मिली हेट, बहन ने उबारा, बोली- वो डिप्रेशन...

24 July 2025

Photo:Yt/@T-Series

साल 2018 में आई फिल्म  'लैला मजनू' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को 2023 में आई फिल्म एनिमल से पहचान मिली.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram/@tripti_dimri

तृप्ति डिमरी ने एनिमल में कैमियो रोल किया था. जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन दिया था. जिस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई.

Photo:Yt/@T-Series

इस एक सीन की वजह से उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर भी कर लिया था. उनकी बहन भी उन्हें लेकर काफी परेशान हो गई थीं.

Photo: Instagram/@tripti_dimri

हाल ही में एक्ट्रेस तृप्ति ने अपनी बहन को लेकर बातें की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उनका काफी सपोर्ट किया है. वो एनिमल के समय उनकी आलोचना को लेकर काफी परेशान हो गई थीं.

Photo: Instagram/@tripti_dimri

एनमिल के बाद हुई आलोचना को लेकर तृप्ति ने कहा, 'मैंने सब पढ़ना बंद कर दिया था, लेकिन मेरी बहन हर कमेंट पढ़ती थीं और प्रेशर में आ जाती थीं. उन्हें ये फील हुआ कि इसका असर मुझ पर पड़ेगा.'

Photo: Instagram/@tripti_dimri

'इसलिए उन्होंने कहा, 'अगर आप अच्छा भी करेंगे तो लोग बातें करेंगे. आप वही करें जिसमें आपको सच्चा विश्वास हो, यह आपकी जिंदगी है, और आपको इसे सिर्फ एक बार जीने का मौका मिलता है. आप गलतियाँ करेंगी, लेकिन उनसे सीखें.'

Photo: Instagram/@tripti_dimri

एक्ट्रेस तृप्ति ने अपनी बहन को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट बताते हुए कहा, 'मेरी बहन ने कहा तुम्हें यही करते रहना है. शोर-शराबे पर ध्यान मत दो, रिश्तेदारों या लोगों की मत सुनो.'

Photo: Instagram/@tripti_dimri

 बता दें कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जल्द ही फिल्म धड़क 2 में नजर आने वाली हैं.  जिसमें उनके साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे.

Photo: Instagram/@tripti_dimri