अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम लंबे समय से साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ देखने के बाद माना गया था की वो रिलेशनशिप में हैं.
लस्ट स्टोरीज 2 में दिखीं तमन्ना
एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले कर्णेश को गले लगाए हुए एक फोटो शेयर की थी, जिससे माना गया था कि उन्होंने अपने रिश्ता इंस्टा-ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि अब लगता है कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं.
खबर है कि तृप्ति और कर्णेश का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की फोटो को डिलीट कर दिया है. इतना ही नहीं एक दूसरे को अनफॉलो भी उन्होंने कर दिया है.
कर्णेश शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो उन्होंने तृप्ति संग अपनी फोटोज के साथ-साथ उनके फिल्मों के पोस्टर भी हटा दिए हैं.
वहीं तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कर्णेश संग ली कुछ फोटोज को हटाया है और कुछ को छोड़ दिया है. दोनों क्यों अलग हुए हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
तृप्ति ने कर्णेश के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ दो फिल्मों- कला और बुलबुल में काम किया था. बताया जाता है कि इसी दौरान वो करीब आए.
दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता था, लेकिन उन्होंने कभी भी दुनिया के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.
तृप्ति डिमरी को जल्द ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर हैं.