27 July 2024
Credit: Tripti Dimri
दो हिट फिल्में 'एनिमल' और 'बैड न्यूज' देने के बाद कोरड़पति एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी खुद को हॉलीवुड सिनेमा में देखना चाहती हैं.
तृप्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी ये इच्छा जाहिर करते हुए कहा- मैं वेस्टर्न फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे एजेंट की तलाक में हूं जो मुझे हॉलीवुड सिनेमा तक पहुंचा सके.
"फिल्म के करियर में आपके लिए कुछ चीजें करना बहुत जरूरी होता है. मैं एक छोटा-मोटा रोल भी हॉलीवुड में करने के लिए तैयार हूं जो लोगों पर इम्पैक्ट डाल सके."
"मेरे लिए ये छोटा सा रोल भी करियर में बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि मुझे पसंद है वहां के एक्टर्स जिस तरह से काम करते हैं."
"प्रियंका चोपड़ा मेरी हमेशा से ही इंस्पीरेशन रहीं हैं. जो उन्होंने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है, बिल्कुल वैसे ही मैं हॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं."
"वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. जिस तरह से उन्होंने खुद के लिए राह बनाई, मैं भी उनसे काफी हद तक प्रेरित हूं. ये सब करने के लिए इंसान के अंदर गट्स होने चाहिए."
बता दें कि तृप्ति का सॉन्ग 'तौबा तौबा' काफी वायरल हो रहा है. 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल के साथ इनकी सिजलिंग केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.