एनिमल ने कमाए 750 करोड़, कहां गायब हुई भाभी नंबर 2? तस्वीरों ने खोला राज

13 Dec 2023

Credit: Instagram

साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनी एनिमल बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है. मूवी 800 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है.

कहां बिजी हैं तृप्ति?

रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बाद जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है सबकी चहेती भाभी नंबर 2, यानी तृप्ति डिमरी.

एनिमल में एक्ट्रेस ने जोया का रोल निभाया है. उन्होंने रणबीर संग कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इन मोमेंट्स की हर ओर चर्चा है.

तृप्ति का ऐसा बोल्ड अंदाज फैंस ने पहले नहीं देखा था. उनके और रणबीर के बीच फिल्माए गए सीन्स वायरल हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं एनिमल की सुपर सक्सेस और नेशनल क्रश का टैग मिलने के बाद तृप्ति डिमरी कहां हैं?

इसका जवाब आपको एक्ट्रेस की इंस्टा पोस्ट से मिलेगा. तृप्ति सात समंदर पार स्विटजरलैंड की खूबसूरत वादियों में सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.

उन्होंने इंस्टा पर वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें तृप्ति के अलावा आपको पहाड़ियों और नेचर का सीनिक व्यू भी दिखेगा.

एक्ट्रेस तस्वीरों में कैंडिड पोज दे रही हैं. कैजुअल लुक में तृप्ति नजर आ रही हैं. कभी अपनी जुल्फों को संभालती दिखीं तो किसी तस्वीर में स्माइल करती हुई नजर आईं.

तृप्ति की फोटोज देखने के बाद फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उन्हें यूजर्स जोया, भाभी नंबर 2 और बुलबुल के नाम से बुला रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- भाभी ने हमारी नींद छीन ली है. शख्स ने तृप्ति की तस्वीरों को ब्यूटीफुल बताया. फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.