08 Feb 2022

इस एक्ट्रेस ने बॉबी देओल संग दिए इंटिमेट सीन

एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर इन दिनों सनसनी मचा रही हैं.

Credit: tridhac instagram 

पर्दे के अलावा निजी जिंदगी में भी त्रिधा चौधरी बेहद बोल्ड नजर आती हैं. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा ने हाल ही में येलो बिकिनी पहने समंदर किनारे तस्वीर शेयर की है. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा चौधरी का ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा को घूमने का शौक है. इससे जुड़ी फोटोज वह शेयर करती रहती हैं. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा चौधरी वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए बेहद मशहूर हो चुकी हैं.

Credit: tridhac instagram 

'आश्रम' में त्रिधा का एक्टर बॉबी देओल संग बोल्ड अंदाज नजर आया. 

'आश्रम' वेब सीरीज में त्रिधा ने बॉबी संग जमकर इंटिमेट सींस दिए थे. 

टीवी शोज के अलावा त्रिधा बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

Credit: tridhac instagram 

उन्होंने 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशार रोहोस्यो' से डेब्यू किया था. 

Credit: tridhac instagram 

त्रिधा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' में भी दिख चुकी हैं.

Credit: tridhac instagram 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More