इस एक्ट्रेस ने बॉबी देओल संग दिए इंटिमेट सीन
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर इन दिनों सनसनी मचा रही हैं.
पर्दे के अलावा निजी जिंदगी में भी त्रिधा चौधरी बेहद बोल्ड नजर आती हैं.
त्रिधा ने हाल ही में येलो बिकिनी पहने समंदर किनारे तस्वीर शेयर की है.
त्रिधा चौधरी का ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है.
त्रिधा अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
त्रिधा को घूमने का शौक है. इससे जुड़ी फोटोज वह शेयर करती रहती हैं.
त्रिधा चौधरी वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए बेहद मशहूर हो चुकी हैं.
'आश्रम' में त्रिधा का एक्टर बॉबी देओल संग बोल्ड अंदाज नजर आया.
'आश्रम' वेब सीरीज में त्रिधा ने बॉबी संग जमकर इंटिमेट सींस दिए थे.
टीवी शोज के अलावा त्रिधा बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
उन्होंने 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशार रोहोस्यो' से डेब्यू किया था.
त्रिधा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' में भी दिख चुकी हैं.