22 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संजय दत्त की वो एक्ट्रेस जिसका नाम है बख्तावर खान, न्यूड सीन देने पर फूट-फूटकर रोईं

कौन है बख्तावर खान?

संजय दत्त की फेमस एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि सोनम खान हैं, जिन्हें त्रिदेव के अपने गाने 'तिरछी टोपी वाले' के लिए जाना जाता है. 

90s के समय में फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा रहीं सोनम अब 50 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने ओटीटी पर काम करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि ओटीटी की दुनिया एकदम अलग है.

कम ही लोग जानते हैं कि सोनम का असली नाम बख्तावर खान है. फिल्मों में उन्हें अपने बोल्ड सीन्स की वजह से जाना जाता था. फिल्म 'त्रिदेव' के बाद उनकी पहचान बॉलीवुड की सेक्स सिंबल के तौर पर होने लगी थी.

सोनम ने 16-17 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री ली थी. वो 90s की उन चंद हीरोइनों में से थीं, जो बोल्ड सीन्स दिया करती थीं. एक फिल्म में न्यूड सीन देने से पहले सोनम फूट-फूटकर रोई थीं.

बख्तावर का नाम यश चोपड़ा ने बदलकर सोनम रखा था. उनका मानना था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें इस नाम से ज्यादा पहचान मिलेगी. सोनम ने यश की 1988 में आई फिल्म 'विजय' से डेब्यू किया था.

फिल्मों में 7 सालों तक काम करने के बाद सोनम ने शादी कर ली थी. उनके पति डायरेक्टर राजीव राय थे, जिनके साथ एक्ट्रेस ने दो फिल्मों में काम किया था.

कहा जाता है कि शादी के बाद सोनम के पति ने उन्हें इंडस्ट्री में काम करने से मना कर दिया था. खुद पर लगी पाबंदी के बाद उन्होंने अपने परिवार पर ही सारा फोकस रखा.

2016 में सोनम और विजय की शादी टूट गई थी. अब लगभग 40 सालों के बाद सोनम पर्दे पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.