28 नवंबर 2022 Story By- Pallavi

45 की उम्र में की दूसरी शादी, ऐसी दिखतीं है तिरछी टोपी वाली एक्ट्रेस

नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म त्रिदेव में नजर आईं एक्ट्रेस सोनम याद हैं?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनम को उनके गाने तिरछी टोपी वाले से पहचान मिली थी. उस समय में उनका जलवा अलग ही था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनम का असली नाम बख्तावर खान है. वो रजा मुराद की भतीजी हैं. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनम ने विजय नाम की फिल्म से करियर शुरू किया था. इसके बाद वो गुलाम और विश्वात्मा में दिखी थीं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर राजीव राय से शादी की थी. फिर वो इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. बाद ये शादी टूट गई.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

खबरों के मुताबिक, सोनम को उस समय अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलती थीं. वो अबू सलेम के निशान पर थीं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इसके चलते उन्होंने भारत छोड़ दिया था और अमेरिका चली गई थीं. साल 2017 में उन्होंने दूसरी शादी की. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

45 साल की उम्र में सोनम ने अपने दोस्त डॉक्टर मुरली पोडुवल से शादी की थी. अब वो अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनम ने इंस्टाग्राम पर भी एंट्री कर ली है. यहां आप उनकी असली जिंदगी से रूबरू हो सकते हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम