शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ विदेश में बसी, झेला तलाक का दर्द, 30 साल बाद कमबैक करेगी एक्ट्रेस!

11 JUNE 2024

Credit: Social Media

'बिग बॉस ओटीटी' 3 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. हर दिन नए-नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. 

30 साल बाद एक्ट्रेस का कमबैक!

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर के शो में इस बार 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान भी नजर आ सकती हैं.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम खान को शो के लिए अप्रोच किया गया है. वो बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

सोनम अगर बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेती हैं, तो ये उनका 30 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक होगा. फैंस भी उन्हें देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

सोनम खान की बात करें तो उन्हें साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्म का गाना 'तिरछी टोपी वाले' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने से वो रातोंरात स्टार बन गई थीं.

बता दें कि सोनम ने करियर के पीक पर साल 1991 में फिल्म 'त्रिदेव' के डायरेक्टर राजीव राय से शादी रचा ली थी. शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. 

सोनम, परिवार के लिए इंडिया छोड़कर विदेश शिफ्ट हो गई थीं. फिल्मों के बजाए वो अपने परिवार पर फोकस करना चाहती थीं. 

लेकिन शादी के 15 साल बाद 2016 में उनका पति संग तलाक भी हो गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम अब इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं. 

एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 1994 में आई फिल्म इंसानियत में देखा गया था. 30 साल बाद एक्ट्रेस को फिर से देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को अभी कंफर्म नहीं किया है.