11 May 2024
क्रेडिट- त्रिनेत्र हलदार
वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में ट्रांसवुमन त्रिनेत्र हलदार गुम्माराजू ने दमदार रोल अदा कर दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई थी.
एक्ट्रेस ने अपनी फेस की सर्जरी कराई है, जिसके बाद उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. त्रिनेत्र ने बताया कि इस सर्जरी को कराने के लिए उन्हें 10 साल इंतजार करना पड़ा.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा- 8 अप्रैल 2024, एफएफएस- फैशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी. मैं स्पेन में हूं और यहां मैं वेकेशन के लिए नहीं आई थी.
"मैंने अपने चेहरे की सर्जरी कराई है, जिसके लिए कई सारे स्केचेज और डायरी एंट्री करनी पड़ी थी. तब जाकर जो फाइनल हुआ, वो सर्जरी के बाद रिजल्ट सामने आएगा."
"इस सर्जरी को ट्रांस लोग करवा सकते हैं. ये बॉडी और जेंडर एलाइमेंट के लिए अच्छी रहती है. इसमें हॉर्मोन थेरेपी भी आती है. मेरा ट्रांस्जिशन पूरा हो चुका है. मैं एक महिला हो चुकी हूं."
"मुझे लगा नहीं था कि ये फाइनल स्टेप मैं ले पाऊंगी, लेकिन मैंने ले लिया. मैंने ये खुद के लिए किया है. और मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं ये कर चुकी हूं."
"मैंने पब्लिक में इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की, क्योंकि लोग मुझे जज करते. हाल ही में एक एक्टर ने चिन फिलर लिया तो वो ट्रोल हुईं. मुझे लगता है कि एक बॉडी है, एक लाइफ है, जो अपने जेंडर के लिए आप सही समझते हैं, वो कर लेना चाहिए."