24 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
ट्रांसवुमन सायशा शिंदे ने कराई फेस सर्जरी, बयां की दर्दभरी दास्तां
दर्द से गुजर चुकी हैं सायशा
ट्रांसवुमन और फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे अबतक अपनी कई सर्जरीज करा चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बॉडी फेमिनाइजेशन से लेकर इन्होंने फेस सर्जरी तक पर अपना समय लगाया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा के लिए यह जर्नी बेहद ही दर्दभरी रही है. फैशन डिजाइन ने अपनी इसी दास्तां को बयां किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा ने इंस्टाग्राम पर बॉडी और फेस ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनमें साफ तौर पर उनकी पूरी बॉडी में चेंजेज नजर आ रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा ने बताया है कि सर्जरी के बाद वह काफी पेन में रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पर डॉक्टर्स का कहना है कि समय के साथ पेन तो खत्म होगा ही साथ ही सूजन भी कम होने लगेगी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा अक्सर ही अपने ट्रांसवुमन पर्सनैलिटी को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम भी सायशा और उनके इस जज्बे के लिए सलाम करते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही