डिप्रेशन में ट्रांसवुमन सायशा शिंदे, बयां किया दर्द, बोलीं- हेल्थ और पैसा दोनों ही...

23 Mar 2024

फोटो- सायशा शिंदे

ट्रांसवुमन सायशा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन्हें कोई भी पर्सनल लाइफ से जुड़ा अपडेट देना होता है तो खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देती हैं. 

सायशा का खुलासा

इस बार सायशा ने कुछ चीजों को लेकर अपने फैन्स को अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि मेरी लाइफ का अपडेट और सच्चाई दोनों ये हैं. 

सायशा ने लिखा- मैं सिंगल हूं और मुझे सिंगल रहने में कोई शर्म नहीं. इसलिए मेरे से रिलेशनशिप को लेकर सवाल करना बंद करें. मैं अपने आने वाले कलेक्शन पर काम कर रही हूं.

"तीन तरह के कलेक्शन मैं इस बार लॉन्च करने वाली हूं, जिसको लेकर उम्मीद कर रही हूं कि वो सबको पसंद आएगा. इसके अलावा मैं अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हूं."

"सिर्फ हेल्थ ही नहीं, बल्कि वेल्थ यानी की पैसा कमाने को लेकर भी मैं पॉजिटिव हूं. इसपर भी मेरा फोकस है. चौथी चीज जिस पर मैं फोकस कर रही हूं वो है घबराहट."

"घबराहट से कैसे डील करना है, वो मैं सीख रही हूं. क्योंकि मुझे ADHD और क्लीनिकल डिप्रेशन है. कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता है."

"मैं उड़ रही हूं, खूब ऊपर और ऊपर उड़ना चाहती हूं. और मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता. मैं हमेशा सच्च कहती हूं. आप सभी की सायशा."