7 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'कोई पहलवान आ रही है', अंबानी की पार्टी में पहुंचीं ट्रांसवुमन ने बताई आपबीती

सायशा हुईं बॉडी शेम

ट्रांसवुमन सायशा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पेशे से यह फैशन डिजाइनर हैं.

अक्सर ही सायशा अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं के बारे में जिक्र करते हुए दिखती हैं. 

सोशल मीडिया पर सायशा बताती हैं कि किस तरह लोग उन्हें बुली करते हैं और बॉडी शेम भी. 

हाल ही में सायशा, अंबानी की पार्टी का हिस्सा बनी थीं. ग्रीन बॉडी फिटेड ड्रेस पहने सायशा वहां पहुंची थीं.

सायशा पैपराजी के सामने फोटो क्लिक कराने का इंतजार कर रही थीं कि तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उनको देखकर कहा, 'कोई पहलवान आ रही है.'

सायशा ने इस पूरे वाकया के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. 

इसके साथ ही अंबानी की पार्टी का अपना लुक भी शेयर किया है.

सायशा का कहना है कि लोग आज भी उन्हें ट्रोल करते हैं. उनकी बॉडी को लेकर बातें बनाते हैं. 

इन बातों को सुनकर वह कई बार हर्ट होती हैं. पर खुद को समझाती हैं कि उन्हें खुद से प्यार करना है.